Q.1) निर्देशानुसार निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
(!) ‘ताडव’ शब्द में उचित स्थान पर अनुस्वार/अनुनासिक की मात्रा लगाइए ।
(ii) ‘वह इस काम को नहीं करेगा ।’ इस वाक्य का भेद पहचानकर लिखिए ।
(iii) ‘आनंदित’शब्द में से मूल शब्द तथा प्रत्यय अलग कीजिए
(iv) ‘आदान’ का विलोम शब्द लिखिए ।
(v) ‘आँख’ का पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
Q.2) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
(i) लेखक की दृष्टि में धर्म की भावना कैसी होनी चाहिए?
(ii) लेखिका महादेवी वर्मा गिल्लू को अत्यधिक स्नेह करने बावजूद लिफाफे में बंद क्यों कर देती थी?
(iii) एक फूल की चाह कविता में देवी के भक्तों की दोहरी मानसिकता उजागर होती हैं । स्पष्ट कीजिए ।
Q.3) निम्नलिखित विषय पर ३०-४० शब्दों में संदेश लिखिए ।
(i) मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मित्र को बधाई देते हुए एक संदेश लिखिए ।
0 Comments